निर्दोष को जेल भेजने के मामले में थानेदार निलंबित

 


पूर्वी चंपारण,28 अक्टूबर(हि.स.)। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बिना साक्ष्य के निर्दोष को जेल भेजने के मामले में बड़ी कार्रवाई किया है।एसपी ने छौड़ादानो थानेदार सरिता कुमारी को निलंबित कर दिया है।

छौड़ादानो थानेदार पर आरोप है,कि उन्होने बिना ठोस साक्ष्य व वरीय पदाधिकारी के सूचना दिये तीन निर्दोष व्यक्तियों को जेल भेज दिया। जिसकी सूचना मिलते ही एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया।उल्लेखनीय है,कि छौड़ादानो थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम नक्सल कांड के आरोपी झुना मियां को बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दी थी। इस मामले में छौड़ादानो थानाध्यक्ष द्वारा दो नामजद व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति के पास कोई ठोस सबूत नही पाया गया।

उसके बाद भी थानेदार द्वारा बिना रक्सौल डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर को सूचना दिए ही तीनो को जेल भेज दिया गया।जबकि सर्किल इंस्पेक्टर की जांच में तीनो व्यक्ति को पुरानी रंजिश के कारण नामजद होने की पुष्टि की गयी थी।गिरफ्तार तीनो आरोपियों की घटना में संलिप्तता का कोई ठोस साक्ष्य नही मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार