शिवहर की जनता फैसला करेगी उसे कलम चलाने वाला चाहिए या बंदूक:रितु जायसवाल

 




-कहा एक तरफ आईएएस की पत्नी तो दूसरी तरफ आइएएस के हत्यारा की पत्नी चुनना आपको है

पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल(हि.स.)।लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अब तक अपने उम्मीदवार को लेकर पत्ता साफ नही किया है। इसको लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है।हालांकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन के संभावित उम्मीदवार के रूप में राजद के महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।सोमवार को रितु जायसवाल ने पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड के विभिन्न गांव में जन सम्पर्क किया।

जन सम्पर्क के क्रम वे बखरी में 51 जिला पार्षद सदस्य आभा देवी एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शिवहर की जनता एक हत्यारे को कभी स्वीकार नही करेगी।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि इस चुनाव में एक तरफ एक आईएएस की पत्नी के रूप में मै हूं वही दूसरी तरफ एनडीए ने आईएएस के हत्यारे की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया है,अब चुनना आपको है कि आप कलम चलाने वाले को चुनते है या हथियार चलाने वालों को। उन्होंने कहा कि अगर वे शिवहर के सांसद बनती है,तो जिस तरह से मुखिया बनकर उन्होंने सिंघवाहिनी पंचायत का नाम किया उसी तरह शिवहर का नाम भारत ही नही विश्व मे होगा।

उल्लेखनीय है कि रितु जयसवाल के पति आईएएस हैं पहले वे अपने पति के साथ रहती थीं और दिल्ली के एक स्कूल में अध्यापिका थीं लेकिन समाजसेवा की चाहत में रितु सबकुछ छोड़कर पंचायत चुनाव में कूद पड़ीं वे सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया बन गईं। कुछ ही साल बाद उन्हें अपने काम के लिए देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही रितु जायसवाल को सरपंच और पंचायत सचिवों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा भी चयनित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा