शिक्षक संघ ने डीईओ कार्यालय में वेतन काटने को लेकर सौंपा ज्ञापन
किशनगंज,07सितंबर(हि.स.)। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को वेतन चालू करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम को ज्ञापन सौप कर आरोप मुक्त करते हुए वेतन चालू करने की मांग की है।
गौर करे कि 161 विद्यालयों में बच्चो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सबमर्सिबल पंप स्थापित करने के साथ अन्य कार्य करना था जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है, जिसके बाद प्रधान शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
शिक्षको ने कहा कि इस योजना की राशि भले ही विद्यालय के खाते में आई थी लेकिन हमारी कोई भूमिका नहीं है। डीईओ कार्यालय पर ज्ञापन देने में संघ के महासचिव हरिमोहन सिंह के नेतृत्व शकल देव पासवान, सुखदेव प्रसाद सिंहा, अबू रेहान, सादिर आलम, नूरूल आलम, अभिराम हरिजन, गौतम कुमार दास, शहजाद आलम राजा, जुनेद आलम, वली आजम, अवेश करनी, मो. खालिद अनवर, रिजवान काजमी, रिज़वान शैदाई, इमरान अहमद काजमी, नासिर आलम एवं पूरा जिला से करीब 130 से अधिक प्रधानाध्यापकों ने उपस्थिति देकर अपनी एकता का परिचय दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह