शराब और बाइक के साथ एक गिरफ्तार

 

बेतिया, 09 अक्टूबर (हि.स.)। नौतन पुलिस ने बुधवार को थाना इलाके के पुरन्दरपुर चकला गांव से एक धंधेबाज को बाइक व साढ़े छह लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया धंधेबाज बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नूरा खाप निवासी धनु कुमार बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित बाइक से शराब की खेप लेकर दियरा क्षेत्र से होकर बैरिया थाना क्षेत्र से नौतन के पुरन्दरपुर गांव की तरफ से बेतिया जाने के फिराक में था। सुचना पर उसे बाईक व डिक्की में रखे पैंतीस पीस एट पीएम शराब जब्त किया गया। पूछताछ के बाद कांड अंकित कर धंधेबाज को आज ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक