शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
पूर्वी चंपारण,24 मई(हि.स.)। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रक्सौल में थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में एसएसबी एसटीएफ सहित सुरक्षा बलों के जवानों ने नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के इस्लामपुर,महदेवा, सहदेवा, नोनेयाडीह, नगर परिषद, हरदिया, जोकियारी, सिसवा सहित अन्य सीमाई इलाके में फ्लैग मार्च निकाली गई। इस दौरान फ्लैग मार्च करते हुए जवानो ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की भी अपील की।
मौके पर पुलिस पदाधिकारियो ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाल कर आम जन को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान अगर कोई भी लॉ एण्ड ऑडर को तोड़ने का प्रयास करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही सबको भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। बताया गया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा