एनएचआरसीबी का अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन में शंभूनाथ झा सम्मानित

 


अररिया, 28 नवंबर(हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीबी) की ओर से 26 नंबर को आयोजित मानवाधिकार अधिवेशन नई दिल्ली के ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित हुई।जिसमे एनएचआरसीबी के प्रदेश अध्यक्ष शंभूनाथ झा को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष शंभूनाथ झा को मिले सम्मान के बाद मंगलवार को उनके फारबिसगंज आगमन पर एनएचआरसीबी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।शंभूनाथ झा के साथ अररिया से पंकज रंजीत एवं संतोष कुमार राय को नेतृत्व पुरस्कार से सम्मनित किया गया है।

मौके पर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष शंभूनाथ झा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों के साथ विश्व के कई देशों के मानवाधिकार को लेकर कार्य करने रहे प्रतिनिधि शामिल हुए।अधिवेशन में मानवाधिकार हनन के साथ मानव तस्करी,एससी एसटी के अधिकारों को लेकर वृहत चर्चा की गई।समाजहित एवं मानवाधिकार संरक्षण हेतु एनएचआरसीबी की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।उन्होंने सम्मान मिलने पर तन्मयता के साथ कार्य करने को प्रेरित होने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा