शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर संघर्ष करेगी एसएफआई:संदीप कुमार

 


पूर्वी चंपारण,08 जून(हि.स.)। शिक्षा एवं रोजगार के सवाल एसएफआई संघर्ष करेगी। उक्त बातें नवनिर्वाचित स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयोजक संदीप कुमार ने जिला कार्यालय चांदमारी मोतीहारी में आयोजित सांगठनिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए आज कही। कुमार ने केंद्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों के शोषण एवं भविष्य बर्बाद करने के प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए नीट के परीक्षा में हुए अनियमितता की जांच करने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के विरुद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया।

कन्वेंशन के दौरान 13 सदस्यीय जिला सांगठनिक कमिटी का गठन किया गया, जिसमें संदीप कुमार संयोजक ऋषभ राज एवं प्रवीण झा सहसंयोजक तथा अरविंद कुमार ,करण कुमार ,भूपेश कुमार, विक्की कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार ,अभिजीत कुमार, नीतीश कुमार ,मनीष कुमार को सदस्य के रूप में सर्वसम्मति निर्वाचित किए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा