राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर एसएनएस कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित
सहरसा,17 मई (हि.स.)। सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को हिंदी विभाग द्वारा डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्त के रूप में प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हम लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखना चाहिए, जिससे डेंगू का खतरा कम हो सके।उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हम सबो का दायित्व है।
डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि डेंगू होने से अचानक शरीर में तेज बुखार,जोड़ दर्द ,मांसपेशी में दर्द, हड्डी में दर्द, और थकान महसूस होने लगता है। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने निकट के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।वही प्रो आर्य सिंधु ने कहा कि लोगों को रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
प्रो कुमारी सीमा ने कहा कि डेंगू होने पर हल्दी वाला दूध, अनार, जामुन, पपीता एवं नारियल डाभ का जूस सेवन करना चाहिए। प्रो धर्मव्रत चौधरी ने कहा कि डेंगू की बीमारी मच्छर काटने से होती है इसलिए गंदगी वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर ,मिटी का तेल, फिनायल का छिड़काव करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा