चितपुर और सीमांचल एक्सप्रेस की ठहराव अवधि बढ़ाई गयी
Mar 20, 2024, 18:47 IST
अररिया 20 मार्च(हि.स.)। जोगबनी से कोलकाता जाने वाली चितपुर एक्स्प्रेस एवं जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्स्प्रेस ट्रेन की ठहराव अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह ट्रेन फारबिसगंज एवं अररिया कोर्ट स्टेशन पर दो मिनट की जगह पांच मिनट रुकेगी।सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पत्र के आलोक में रेलवे द्वारा इसे मंजूरी मिली है।जिसकी जानकारी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने निर्णय को जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर होने के लिए जनहित में रेल मंत्रालय द्वारा मिली सौगात करार दिया।ट्रेन के ठहराव की अवधि बढ़ाए जाने के लिए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा