सीमाई क्षेत्र के 30 बच्चों को दिया जाएगा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण :आईजी
पूर्वी चंपारण,27 दिसबंर(हि.स.)। जिले के एसएसबी 71वीं वाहिनी के आठमोहान कैप में बुधवार को पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद की अध्यक्षता में विशुनपुर पंचायत भवन में सीमावर्ती क्षेत्रों के गरीब और बेरोजगार कुल 30 युवक व युवतियों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र के युवक व युवतियों को कौशल विकाश हेतु ऐसे रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे बेरोजगार ग्रामीण लाभ उठा कर अपने को स्वालंबी बना रहे है।
दराद ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रथम हितैषी के रूप में एसएसबी तैनात 2002 से ही भारत नेपाल सीमा की रक्षा एसएसबी कर रही है। अभी तक काफी सकारात्मक कार्य देखनो को मिला है। एसएसबी का मुख्य कार्य देश द्रोही तत्वो को रोकना तीसरे देश के नागरिक के बिना वैध कागजात प्रवेश पर रोक लगाना। संगठित तस्करी पर रोक लगाना है।आमजनों में एसएसबी के प्रति विश्वास जगा है।
कार्यक्रम में उपस्थित सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा कराए जा रहे ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से ग्रामीणों का कौशल विकास होगा रहा है। जिससे युवा व बेरोजगार गलत कार्यो को छोड़कर बेहतर रोजगार के कार्यो में शामिल होकर स्वालंबी बनेगे।
अंचलाधिकारी घोड़ासहन शिवशंकर गुप्ता ने भी एस.एस.बी. की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बेरोजगार युवको को रोजगार प्राप्त होगा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट,शशि भूषण शर्मा एस.एच.ओ. झरौखर,बिजबनी मुखिया प्रतिनिधि बच्चा यादव,सरपंच मनोज यादव,अखिलेश साह समिति सदस्य निरूपम सरेटा प्रशिक्षण संस्थान व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा