सिकरहना नदी के टूटे रिंग बांध का एसडीओ ने किया निरीक्षण

 


पूर्वी चंपारण,01 अक्टूबर (हि.स.)।जिले में सुगौली उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नंबर एक में सिकरहना नदी के टूटे रिंग बांध का मंगलवार को सदर एसडीओ स्वेता भारती ने स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जन सुरक्षा को लेकर बांध की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया।जिसके बाद स्थानीय अधिकारी,मुखिया और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टूटे बांध की मरम्मत तेजी से की जा रही है। मंगलवार शाम तक टूटे बांध की मरम्मत कर पानी के बहाव को रोक दिया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ एसडीपीओ,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और मनरेगा पदाधिकारी के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।उल्लेखनीय है,कि सोमवार को गोडीगांवा के पास सिकरहना नदी का रिंग बांध अचानक टूट गया।जिसके बाद बाढ का पानी गांव में प्रवेश करने लगा। जिसकी सूचना के बाद पूरे जिले में हडकंप मच गया।आनन फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ मिलकर बांध की मरम्मति शुरू की गयी। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि उक्त बांध काफी दिनो जर्जर है। लेकिन अधिकारियो ने समय से बांध की मरम्मती नही कराया।जिस कारण पानी के दबाब बांध टुट गया। आक्रोशित ग्रामीणो ने बताया कि एक साल पूर्व मनरेगा विभाग ने बांध की मरम्मती के नाम महज खानापूर्ति की गयी। मौके एसडीओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद था। जिनके द्धारा बाढ पीड़ितो के बीच आवश्यक जीवन रक्षक दवा का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार