एससी एवं एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम बैठक आयोजित
कटिहार, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सासंद प्रतिनिधि राजेश उरांव, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए।
जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-सचिव ने बताया कि जिले में कुल 40 लाख रुपये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुआवजा हेतु प्राप्त हुए हैं, जिसमें 39,42,517 रुपये कुल-98 कांडों में से 78 कांडों में मुआवजा भुगतान कर दिया गया है एवं 18 कांडों का स्वीकृति प्राप्त है।
जिलाधिकारी ने लंबित मामलों का मुआवजा भुगतान, ससमय आरोप पत्र उपलब्ध कराने, गवाहो को यात्रा भत्ता एवं न्यायालय में लंबित कांडों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उक्त बैठक के साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेन्जर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक भी संपादित की गयी। बैठक में सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों द्वारा सफाई कर्मीयों का कार्य आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कराने का प्रतिवेदन दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह