शहर के हकपाड़ा निवासी मिथिलेश कुमार हनिया अभिनीत भोजपुरी फिल्म का प्रदर्शन
सहरसा,25 मई (हि.स.)। शहर के हकपाड़ा निवासी मिथलेश कुमार द्वारा भोजपुरी फिल्म मे अपने अभिनय क्षमता के बल पर कामयाब हो रहे है। जिसके उनके माता पिता एवं शुभचिंतकों के बीच हर्ष व्याप्त है।
योगेन्द्र रजक के पुत्र मिथलेश कुमार हनिया ने भोजपुरी फिल्म सीके की प्रेम कहानी में अभिनय कर जिले का नाम रोशन किया है। मिथलेश हनिया ने भोजपुरी फिल्म सीके की प्रेम कहानी में अभिनय कर जिले का नाम लगातार रोशन कर रहे है।इनका पैतृक घर कोपरिया सलखुआ गांव से भी तालुक है। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले मिथलेश की बचपन से ही फिल्म में एक्टिंग करने और इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर रील वीडियो शॉर्ट फिल्म बनाने में कार्य करने की इच्छा थी। उनकी लगन और मेहनत का परिणाम आज आपके सामने आया।इसके अलावा उनके आने बाली फिल्म इज्जत की जिंदगी , प्यार के खातिर , रोमियो राजा , बाजीगर बलमा और अभी रिलीज हुई फिल्म सीके की प्रेम कहानी से उन्हें काफी उम्मीद है।
अभी रिलीज हुई फिल्म , सीके की प्रेम कहानी , फिल्म में एक पॉकेटमार का रोल किया है। उन्हें हर फिल्मों में नया नया रोल प्ले करने का मन है।भोजपुरी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाकर अपनीत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग ला रही है और अब उसके पास निर्माता और निर्देशक के काफी कॉल और ऑफर भी आ रहे हैं। लेकिन फिलहाल अगली फिल्म की तैयारी में लगे है।अपने संघर्ष के दम पर अपना पहचान बना चुके मिथलेश हनिया अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणाश्रोत बन सकते हैं ।जो भी नवयुवक है उन्हे में एक अच्छा विकल्प देना चाहता हूं की अपनी एक ही लक्ष्य पर रहे क्यु की तभी आपकी कैरियर बन सकता है।इस फिल्म के मुख्य कलाकार सीके ठाकुर , अनुषा शर्मा,संजय कुमार सिंह,विनोद मिश्रा , संजय महानद,आनंद मोहन,मिथलेश कुमार, माला मुखर्जी,समीर सावन,गोतम आर्या, सिपु जी , जिम्मी बाबू सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द