फारबिसगंज में मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट गाइड के बच्चों ने निकाली साइकिल रैली
फारबिसगंज/अररिया, 05 मई (हि.स.)। फारबिसगंज में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा निकला गया, जिसे जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद, स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम, राष्ट्रपति स्काउट अमन राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों के द्वारा वृद्धि, युवाओं, महिला, दिव्यांगों से अपने मतदान का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। बच्चों ने प्रभात फेरी के दौरान लोकतंत्र की पहचान मतदाता और मतदान , देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चाहे नर हो या नारी मतदान है सब की जिम्मेदारी आदि नारों से वोटरों को जागरूक किया।
साइकिल मतदाता जागरूकता रैली अनुमंडल मुख्यालय ,ली अकादमी खेल मैदान ,फारबिसगंज से प्रारंभ होकर पंचमुखी मंदिर, कस्टम ऑफिस, गोढ़ीयारे चौक, कोठी हाट मोड़, छुआ पट्टी, राजेन्द्र चौक होते हुए पुन: भारत स्काउट और गाइड के अनुमंडल मुख्यालय खेल मैदान, फारबिसगंज में संपन्न हुई । मौके स्काउट गौरव कुमार सहित 40 की संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा