राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने प्रचार के दौरान अपने प्रिंसिपल और शिक्षकों से लिये आशीर्वाद

 




अररिया, 30 अप्रैल(हि.स.)।अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं,जिसमे एनडीए प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह और इंडी एलायंस के राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं।इन दोनों प्रत्याशियों के अलावे अन्य सात प्रत्याशी भी दिन रात मेहनत कर रहे हैं और लोगों से जनसंपर्क कर वोट के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं।

इसी कड़ी में राजद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम मंगलवार को फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया।उसी दौरान शाहनवाज आलम अपने स्कूलिंग को पूरा किए सहवाजपुर पंचायत अंतर्गत भदेश्वर में स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल गए।विद्यालय से हुई आरंभिक शिक्षा और हॉस्टल में बिताए हुए पल को स्कूल पहुंचकर याद किया।स्कूल की प्रिंसिपल पुतुल मिश्रा के साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। स्कूल की प्रिंसिपल पुतुल मिश्रा से मिलकर आशीर्वाद लेते हुए स्कूलिंग के समय को भी याद कर मौजूद लोगों के साथ साझा किया।स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रत्याशी शाहनवाज आलम की हौसला आफजाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा