स्कूली बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर बनाया मानव श्रृंखला
अररिया 09 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
मौके पर स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। स्कूल के प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने समस्त विद्यालय परिवार को बिहार पृथ्वी दिवस के 11 संकल्प सूत्रों को संकल्प दिलाया।उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि साल में कम से कम एक पौधे अवश्य लगाऊंगा साथ ही साथ नदी, तालाब, पोखर को प्रदूषित नहीं करूंगा, विद्यालय परिसर को साफ रखूंगा,पास पड़ोस के सामाजिक क्षेत्र को आपसी सहयोग से स्वच्छ बनाऊंगा।
पशु पक्षियों के प्रति दया भावना रखूंगा जहां तक हो सफर के लिए साइकिल या पैदल का उपयोग करूंगा। खुले में शौच नहीं करूंगा। लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा आदि बातों का संकल्प दिलाया गया।वहीं विश्व आदिवासी दिवस पर सेविका मीणा टुडू ने संथाली भाषा में बच्चों सहित ग्रामीणों को बिहार पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय समेत अभिभावकों में उत्साह दिखा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी