स्कूली बच्चों ने मावव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए अभिभावक को किया जागरूक

 


सहरसा,06 मई (हि.स.)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वोट इंडिया की श्रृंखला बनाई और वोट क्यों आवश्यक परिचर्चा में भाग लिया।वर्ग 5से वर्ग 8 तक के बच्चों ने परिचर्चा में भाग लिया तथा शृंखला निर्माण में छोटे बड़े सभी बच्चे एवं शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।

परिचर्चा में बच्चों ने वोट देना आवश्यक क्यों मुद्दे पर विभिन्न राय दिए। किसी ने वोट डालने को लोकतंत्र की पहचान और देश के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।किसी ने इसे राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी के लिए उपयुक्त कहा।किसी ने मतदाताओं को अपनी सर्वोच्च शक्ति के प्रदर्शन की बात कही तो किसी ने लोकतंत्र को सुचारू रूप रूप से बनाए रखने आदि के लिए वोट आवश्यक की महत्ता बताई।

प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बच्चो से कहा कि कल अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए अवश्य मतदान केंद्र पर भेजें क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव देश की रीढ़ होती है। देश के समग्र विकास के लिए मतदान आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा