सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नव पदस्थापित प्रधानाचार्य का स्वागत

 


अररिया,17 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण के पूर्व उन्होंने मां भगवती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित किया तथा आचार्य, आचार्या और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बरकरार रखते हुए भैया बहनों का सर्वांगीण विकास करने का भी निर्देश दिया। भैया,बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अपने लक्ष्य को परिश्रम के बदौलत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

पूर्व प्रधानाचार्य के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके द्वारा छोड़े गए कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इसी मिट्टी का बेटा हूं। यही आकर्षण मुझे यहां तक खींच लाया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव शिवनारायण दास भानु,मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय , अरविंद कुमार दास, अनिल कुमार, संतोष कुमार, शबनम देवी, रिया कुमारी, विनोद कुमार राय, जया कुमारी, जयंती कुमारी, आयुषी सिंह और कर्मचारी उपस्थित रहे।जिन्होंने नव पदस्थापित प्रधानाचार्य का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर