सरस्वती पूजा के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
कटिहार, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में विधि-व्यवस्था, पंडालों और मूर्ति विसर्जन मार्गों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अनुमंडल और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और क्विक रिस्पांस टीम तैयार है। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों से सुझाव माँगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंडाल का लाइसेंस लेना और मूर्ति विसर्जन मार्ग की पूर्व सूचना देना अनिवार्य है।
शांति समिति के सदस्यों ने गश्ती दल बढ़ाने और आवागमन की उचित व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सदस्यों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि वे इस वर्ष भी गंगा-जमुना तहजीब के साथ पर्व मनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देंगे।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उप महापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त नगर निगम कटिहार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह