सारण में आम नागरिक मोबाइल और ईमेल के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे पुलिस से

 




सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। सरकार की 'सात निश्चय योजना' को धरातल पर उतारने और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी व सुलभ बनाने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी थानों की गश्ती गाड़ियों पर अब संबंधित थाने का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अंकित किया जा रहा है। अक्सर आम नागरिकों की यह शिकायत रहती थी कि आपात स्थिति में या किसी सूचना को साझा करने के लिए वे सीधे पुलिस तक नहीं पहुँच पाते हैं। इसी समस्या के स्थाई समाधान के लिए एसएसपी ने यह पहल शुरू की है।

अब गश्ती के दौरान सड़कों पर दौड़ती पुलिस की गाड़ियों को देखते ही नागरिक उस पर लिखे नंबरों के जरिए अपनी बात रख सकेंगे। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अब जिले का कोई भी व्यक्ति बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे सकता है, पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना है। नागरिकों को अब अपनी बात पहुँचाने के लिए थाने के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी, वे चलते-फिरते पुलिस वाहनों से जानकारी प्राप्त कर संपर्क कर सकते हैं।

साथ ही साथ वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे इस सुविधा का जिम्मेदाराना उपयोग करें। किसी भी भ्रामक सूचना के बजाय केवल आवश्यक और सटीक जानकारी ही साझा करें, ताकि पुलिस समय पर प्रभावी कार्रवाई कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार