जनसमस्याओं के समाधान के लिए अब जनता से सीधे मिलेंगे अधिकारी
छपरा, 12 जनवरी (हि.स.)। सारण के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और नवनियुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड और थाना स्तर के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की। बैठक में शासन की पारदर्शिता और संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कई कड़े निर्देश जारी किए गए।
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय-3 के तहत जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सबका सम्मान, जीवन आसान के लक्ष्य को प्राप्त करना प्राथमिकता है। इसके लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में आम लोगों से मिलेंगे। अधिकारी न केवल आवेदन लेंगे बल्कि उनका यथाशीघ्र नियमानुकूल समाधान भी करेंगे। सभी शिकायतों को एक पंजी में दर्ज किया जाएगा, परिवादियों का मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा ताकि उन्हें की गई कार्रवाई की जानकारी फोन के माध्यम से दी जा सके।
नये एसएसपी विनीत कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली औपचारिक बैठक में पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए सभी थानों में आगंतुक पंजी का संधारण सुनिश्चित किया जाए, RTI आवेदनों का ससमय जवाब देना अनिवार्य होगा, प्रत्येक शनिवार को आयोजित अंचल दिवस में थानेदार स्वयं उपस्थित रहकर जमीन विवाद के मामलों को सुलझाएंगे।
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और माघी पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले नदी स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे घाटों पर मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों के लिए तथ्य विवरणी समय पर दाखिल करने और दिशा की बैठक से संबंधित लंबित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूप से और सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार