आभार पूर्णिया के समस्त मतदातागण का, सत्य और विकास की हुई जीत : संतोष कुशवाहा
पूर्णिया, 26 अप्रैल (हि.स.)। पूर्णिया लोकसभा सीट से राजग के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने मतदान संपन्न होने के बाद जनता का आभार जताते हुए कहा कि आप सबों का आभार, आपने अपने मतों का प्रयोग कर बता दिया कि पूर्णिया फिर से अराजकता के दौर में वापस नही लौटना चाहता है।
संतोष। कुशवाहा ने कहा कि यहां के लोग विकास के कारवां को गतिमान रखना चाहते है। अमन-चैन के साथ विकास उनकी प्राथमिकता है। निश्चित तौर पर यह असत्य पर सत्य और विनाश पर विकास की जीत का संदेश है।
कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग धनबल और बाहुबल का प्रयोग कर अपने नापाक मंसूबे को साकार करना चाह रहे थे जो चकनाचूर हो चुका है। सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर वर्चुअल हवाबाजी करने वालों को मतदाताओं ने बेनकाब कर दिया है। जब 04 जून को वोटों की गिनती होगी तो किसी का अता -पता भी नही रहेगा।
कुशवाहा ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव के बाद निश्चित हार से बौखलाए अराजक तत्व आपको परेशान करने की कोशिश भी कर सकते हैं।ऐसे लोगों से डरना नही है, प्रशासन आपके साथ है,आपका संतोष आपके साथ है।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द