संतोष हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

 




पूर्वी चंपारण,21 जनवरी(हि.स.)। जिले के महुआवा ओपी थाना क्षेत्र के कोरैया निवासी संतोष सिंह हत्याकांड के एक नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गत 6 दिसंबर को सैनिक रोड के बगल में बोरा में कस कर फेंका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था। शव की पहचान महुआवा ओपी क्षेत्र के कोरैया पछियारी टोला निवासी रानीदेवी के पति संतोष सिंह के रूप में की गई।

इस मामले में महुआवा ओपी में मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मदन सिंह व अन्य को नामजद किया था। जिसमे कहा गया कि इन लोगो ने घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर संतोष का शव बोरा में कसकर सैनिक रोड के पास फेंक दिया।

इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में छौड़ादानो सर्किल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, महुआवा ओपी प्रभारी सोनी कुमारी के साथ टीम गठित ने छापेमारी कर दोनों अभियुक्त मदन सिंह व दुर्योधन राय को गिरफ्तार किया। रक्सौल डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा