सांसद व नप अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Sep 9, 2024, 18:17 IST
किशनगंज,09सितंबर(हि.स.)। शहर के वार्ड संख्या 17 में धोबी पट्टी के पास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया।
उक्त सड़क वार्ड संख्या 17, 15 व 16 से होकर गुजरेगी। सांसद डा. जावेद आजाद ने कहा कि नगर का विकास होना अच्छी बात है। विकास को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य भी गुणवत्तापूर्ण हो। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। 52 लाख 54 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह