संग्रामपुर में डूबने से एक बच्ची की मौत

 


पूर्वी चंपारण,11मई(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को चवर के गढ़े में भरे पानी मे डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड 11 इन्द्रगाछी परती टोला गांव निवासी शिवपूजन बैठा की दस वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।

मृतका की माँ आशा देवी व भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि सरिता सुबह बकरी चराने चिकनौटा चंवर के तरफ गई थी ।तभी शौच के क्रम पानी में चवर किनारे गई जहा पैर फिसल गया व गहरे पानी मे डूब गई। परिजन व ग्रामीण जब तक पहुँच पानी से निकालते तब तक की उसकी मौत हो चुकी थी ।मृतक पांच भाई बहने में चौथी थी। मृतक बच्ची के पिता शिवपूजन घर पर नही हैं अपने विवाहित बडी बेटी को बाहर जाने के लिए ट्रेन पकड़वाने गोरखपुर गये थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चीख पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है।

घटना की सूचना पहुँचे एएसआई के के राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा