संदीप कुमार बने सदर व राजा बने कोचाधामन थानाध्यक्ष

 




किशनगंज,08फरवरी(हि.स.)। दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग गुरुवार को कर दी गई है, जिसमें इंस्पेक्टर संदीप कुमार को सदर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। राजा को कोचाधामन थानाध्यक्ष, धन प्रसाद को यातायात थानाध्यक्ष, मकसूद आलम अशफी को ठाकुरगंज का थानाध्यक्ष, अभिषेक कुमार रंजन को बहादुरगंज थानाध्यक्ष, इजहार आलम को बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर, राजेश कुमार को अपर थानाध्यक्ष ठाकुरगंज, मिथलेश कुमार राय को कोचाधामन का अपर थानाध्यक्ष, निसार अहमद को प्रभारी हिंदी शाखा, रंजय कुमार सिंह को प्रभारी डीआईयू शाखा बनाया गया है।

दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए अवर निरीक्षक स्तर के 108 पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग अलग अलग थानों में की गई है। 16 पुलिस अवर निरीक्षकों की पोस्टिंग सदर थाने में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा