निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वाले 35 बीएलओ का वेतन स्थगित, 271 हुई कार्रवाई

 


बेगूसराय, 24 नवम्बर (हि.स.)। निर्वाचन जैसे अति आवश्यक कार्य को भी गंभीरता से नहीं लेने वाले बेगूसराय के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हो गई है। 35 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है, 25 बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है, जबकि 211 बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।

डीएम रोशन कुशवाहा में शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने तथा निर्वाचन कार्यों में अभिरुचि नहीं लिए जाने के कारण तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के 27 एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के कारण बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से स्पष्टीकरण पूछा गया है। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा इन लोगों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

डीएम ने बताया कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें शिथिलता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के 211 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। इन लोगों ने अपने कार्य में भारी लापरवाही बरती है। कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की लगातार समीक्षा भी की जा रही है। जिसमें सभी स्तर पर गहन प्रक्रिया चल रही है लेकिन चिंहित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) ने निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य के दौरान अपने कर्तव्य की अवहेलना की है। समीक्षा में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा