सज धजकर तैयार है रक्सौल का आदर्श मतदान केन्द्र
पूर्वी चंपारण,24 मई(हि.स.)। जिले का रक्सौल विधानसभा जो सीमांकन में पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आता है,वहां छठे चरण में शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर रक्सौल शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने शुकवार को बताया कि चुनाव को लेकर आदर्श मतदान केन्द्र पर भव्य व आकर्षक पंडाल लगाया गया है, जिसे रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। इसके साथ ही यहां मतदाताओ के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।जहां युवा व अन्य वोटर सेल्फी ले सकेंगे।
उन्होने बताया कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में कुल चार आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें बूथ संख्या 222 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरिया भेडीहारी आदापुर, बूथ संख्या 48,49 एवं 50 हजारीमल उच्च विद्यालय रक्सौल शामिल है।
जिन सभी आदर्श मतदान केंद्रों पर महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जहां सभी मतदान कर्मी मतदान केन्द्र पर पहुंच गए है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी। रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में कुल 289 मतदान केन्द्र बनाया गया है,जहां कुल 2 लाख 90 हजार 768 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा