प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सम्मान समारोह में मेधावी छात्र सहित प्रबुद्धजन हुए सम्मानित

 














अररिया,26 जून (हि.स.)।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सहरसा में हुए सम्मान समारोह में समाज के मेधावी छात्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में फारबिसगंज और अररिया के समाज से जुड़े शख्सियत सम्मानित हुए।

सम्मान कार्यक्रम समारोह में फारबिसगंज की कृतिका सोनावत,आकृति अग्रवाल, वाणी गोलछा,लीजा वेद,सिद्धि अग्रवाल,निष्ठा जैन,चेरी बोथरा, काव्यम, साक्षी डाबरीवाला,लकी झागल,अंशु बोथरा,हितेश राखेचा,अंशु बोथरा, दर्शिता समदरिया, यश,शिवम अग्रवाल, आयुष जालान,अरिहंत डागा ,सोनल बोथरा, सिद्धि, प्रथम, अनन्या, निशा जैन आदि को सम्मेलन द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र ,पुस्तकें, स्टेशनरी कीट एवं उच्च अध्ययन से संबंधित पाठ्यक्रम की पुस्तकें प्रदान की गई।

कार्यक्रम बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें बीएनएमयू के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा, सहरसा क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार तथा बिहार सरकार के शिक्षा सलाहकार प्रो. एन. के .अग्रवाल आदि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द