कविवर कन्हैया की जन्मशती समारोह में भाग लेगी सहरसा इप्टा

 


सहरसा, 13 सितम्बर (हि.स.)।

कविवर कन्हैया जन्मशती वर्ष पर 15 से 17 सितम्बर तक सारण के दिघवाड़ा में बिहार इप्टा द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहरसा इप्टा का एक प्रतिनिधि मंडल भी भाग लेगें।

शुक्रवार को सुपर मार्केट में इप्टा के राज्य सचिव राजन कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। राज्य सचिव राजन कुमार ने बताया कि सहरसा से पांच सदस्यीय टीम दिघवारा जायेगी।टीम में राजन कुमार, संजय सारथी, सचिव रमेश कुमार पासवान, नीलम एवं कंचन कुमारी शामिल है। उन्होंनें बताया कि इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन का शुभारंभ 15 सितंबर को झंडोतोलन और दिघवारा शहर में रंग जुलूस से होगा। उद्घाटन शाम 4 बजे प्रख्यात वक्ता वीरेंद्र यादव द्वारा देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों रंग कर्मियों संस्कृति कर्मियों की गरमामई उपस्थिति में किया जाएगा।

पूरे तीन दिनों तक दिन में बौद्धिक सत्र कवि गोष्ठी और शाम को लोक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवर्तन रंग मंडल नरेंद्रपुर स्कूल और इप्टा की पटना, भागलपुर, बिहट, मधेपुरा छपरा, भीलवाड़ा, सूतिहार, गरखा, एकमा और मझौड़ा द्वारा गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।इस दौरान तीन प्रमुख नाटय प्रस्तुतियों में 15 सितम्बर को परिवर्तन द्वारा आशुतोष मिश्र लिखित व निर्देशित संगीत बद्ध नाटक मारे गए गुलफाम,16 सितम्बर को पटना इप्टा असगर वजाहत लिखित और तनवीर अख्तर निर्देशित वीरगति और 17 सितम्बर को छपरा इप्टा द्वारा विपिन बिहारी श्रीवास्तव लिखित और डॉ अमित रंजन निर्देशित नौटंकी उर्फ कमलनाथ मजदूर की प्रस्तुति होगी।इस अवसर आयोजित बैठक में सहरसा इप्टा के अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार