कुरसेला हत्याकांड का खुलासा, एक और अभियुक्त गिरफ्तार
कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुरसेला चौक पर नववर्ष के दिन हुई सागर झा उर्फ मिट्ठू झा की हत्या मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कुरसेला थाना पुलिस ने कटरिया निवासी सुनील मंडल को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते 01 जनवरी को कुरसेला चौक स्थित एक होटल के सामने सागर झा की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह