सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

 


किशनगंज,26अक्टूबर(हि.स.)। दिपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शनिवार को सदर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, सीओ राहुल कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में एसडीएम ने कहा कि यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ सम्पन्न होता आया है। दीपावली, कालीपूजा और सूर्य उपासना का महापर्व छठ भी आपसी भाईचारगी के साथ सम्पन्न होगा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं नियमों के अनुसार ही पर्व मनाएं। विशेषकर आतिशबाजी और अन्य प्रकाश उत्सव के तैयारियों में शांति एवं सुरक्षा का ख्याल रखने की बात बैठक में की गई। छठ पर्व पर भी शांति और सदभावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया और घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नगर परिषद के द्वारा देने की बात कही गई।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह