सड़क हादसे में दो महिला समेत एक बच्ची की मौत
किशनगंज,04जुलाई (हि.स.)। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबनिया में भीषण सड़क हादसे में दो महिला व एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई है।
जानकारी के अनुसार स्कूटी पर चार लोग सवार थे। इसमें एक व्यक्ति नूर जमाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर अर्राबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिंहिया कुलामनी निवासी नूर जमाल अपनी पत्नी नाहिदा बेगम साली सबीनाज एवं एक वर्षीय बच्ची को लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां स्कूटी से जा रहा था। तभी धुमनियां के पास एक ओवर लोड ट्रक के नीचे सभी आ गए। नूर जमाल का इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में जारी है। इधर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द