सभी दलो की सहमति से जातीय जनगणना एवं आरक्षण में हुआ बदलाव: जीतन राम मांझी
-प्रधानमंत्री की तारीफ के साथ मंत्री सुरेन्द्र राम के बयान की भत्सर्ना
-सड़क व भवन निर्माण कार्य में स्टीमेट में गड़बड़ी का आरोप
पूर्वीचंपारण,22नवंबर(हि.स.)मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोधियों पर जमकर पलटवार किया। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। मांझी ने जातीय जनगणना एवं आरक्षण सहित अन्य मुद्दो को लेकर मुख्यमंत्री पर खूब कटाक्ष किया। मांझी पीपराकोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी आये थे। जहां परिसदन में पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने विश्व कप टुर्नामेंट में भारत की हार पर मंत्री सुरेन्द्र राम के द्वारा पीएम मोदी के विरूद्ध दिए गये बयान की भत्र्सना की। कहा कि खेल में जीत-हार होता रहता है। लेकिन विश्व चैपिंयन के लिए जो टीम बनी है, उसमें 11 खिलाड़ियों में सबसे अधिक भारत के 6 खिलाड़ियो को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री हार के बाद डेªसिंग रूम में गये और भारतीय क्रिकेर्टस को संबल एवं साहस दिए। उनके इन प्रयासों की जितनी भी तारीफ की जाये, कम है। उन्होने बिहार के आरक्षण में किए गये बदलाव पर कहा की हाथी के दांत खिलाने और दिखाने के लिए अलग-अलग होते है। जातीय जनगणना कराकर जो कोटा बढ़ा है। इसमें सभी दलो का साथ है। लेकिन माईलेज केवल नीतीश कुमार ले रहे है। जिसे बिहार की जनता समझ रही है।
उन्होने कहा कि कितना बैकलाॅक है। बैकलाॅक के लिए बड़े भाई, छोटे भाई ने आज तक क्या किया। हम पूछना चाहते है कि हमको 5 प्रतिशत भी आरक्षण नहीं मिला और 100 प्रतिशत डिक्लिरेशन एवं चुनाव पूर्व टीआरपी बढ़ाने में जुटे है। जो सिर्फ दिखावा है। उन्होने विधानसभा में अपमानित किए जाने की बात उठाते हुए कहा कि एक दलित का अपमान विधानसभा में किया गया। इतना ही नहीं एक दिन पहले महिलाओं का अपमान किया। वे दूसरे चीज के गिरफ्त में है। विधायक भागीरथी देवी इस बात का पूर्व में ही खुलासा कर चुकी है। वे उसी के चलते अनाप-शनाप बयान देते है। आज सड़क एवं भवन निर्माण के नाम पर यहां स्टीमेट घोटाला हो रहा है। सड़को के निर्माण में जो स्टीमेट बनाया जा रहा है, वह केवल ठीकेदारो को पैसा कमवाने के लिए काफी बढ़ा-चढ़ाकर बनाया जा रहा है। पटना में निर्मित आॅडोटोरिम पर हो रहे खर्च पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट भी उक्त भवन निर्माण पर टिप्पणी कर चुकी है। हम भी बोले, लेकिन कई सौ करोड़ की राशि उसपर खर्च की जा रही है। अगर इन सभी की जांच करा दी जाये, तो बड़ा स्केम सामने आयेगा। कहा कि जब नीती आयोग ने कह दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा किसी भी राज्य को नहीं मिलेगा, तो पत्थर पर सिर पटकने का कोई मतलब नहीं बनता है। अपराध, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गोपालगंज एवं सीमामढ़ी में शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। जबकि यहां कोई सुरक्षित नहीं है। मौके पर पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक प्रमोद कुमार सहित भाजपा एवं हम के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा