राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर हिन्दू सम्मेलन को लेकर हुई बैठक
रक्सौल शहर के श्री रामजानकी मंदिर परिसर में होगा सम्मेलन
पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर के पुरानी पोखरा स्थित जगदीश कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्सौल के अंतर्गत शिवाजी बस्ती के सभी स्वयंसेवकों की विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सेवा प्रमुख विकास कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विकास कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर देश भर में संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उसी कड़ी में रक्सौल में कार्यरत सभी 10 बस्तियों में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।फलस्वरूप शिवाजी बस्ती द्वारा हिन्दू सम्मेलन को सफलीभूत करने के लिए स्वयंसेवकों की एक समिति का गठन एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया जिसके तहत रजनीश प्रियदर्शी को अध्यक्ष, सुरेश कुमार गुप्ता (बाबा) को उपाध्यक्ष, धीरज कुमार को सचिव, सनोज कुमार को सहसचिव, हेमंत वर्णवाल को कोषाध्यक्ष एवं विवेक कुमार को सहकोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
उन्होंने कहा कि संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में सात कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है जिसमें हिन्दू सम्मेलन का आयोजन भी उसी का हिस्सा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना, हिन्दू समाज को संगठित करना और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है। उन्होंने रक्सौल वासियों से अपील की है कि शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर सह विवाह परिसर में 31 जनवरी को संध्या 5 बजे से आयोजित हिन्दू सम्मेलन में तीन सत्र में संपन्न होने वाले कार्यक्रम क्रमशः भजन संध्या, बौद्धिक एवं प्रसाद वितरण में उपस्थित हो सम्मेलन को सफलीभूत करें।
मौके पर रजनीश प्रियदर्शी, दुर्गेश कुमार जिला कार्यवाह, सुबोध कुमार जिला संपर्क , हेमंत कुमार शिवाजी बस्ती प्रमुख , धीरज कुमार, अजय कुमार, चंदन गुप्ता, प्रकाश कुमार जिला व्यवस्था प्रमुख , सुनील कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता ( बाबा), सनोज कुमार एवं विवेक कुमार समेत कई स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार