रोटी बैंक के संस्थापक रौशन मिश्रा एवं टीम को राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मनित किया
सहरसा,24 जून (हि.स.)। रोटी बैंक जयनगर के वार्षिक उत्सव पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में रोटी बैंक सहरसा को मानव सेवा में बेहतर एवं उत्कृष्ट योगदान देने हेतू राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंडेंट पुलिस अधीक्षक विवेक ओझा, डीएसपी विप्लव्य कुमार , थाना प्रभारी अंकुर कुमार के द्वारा रौशन मिश्रा और पंकज कुमार को स्मृति चिन्ह और चादर दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटी बैंक जयनगर के लकी कुमार और रवि ने कहा कि मेरे लिए ऐतिहासिक और गर्व का पल है की हम मानव सेवा में तत्पर रहने वाले रोटी बैंक सहरसा को मां जानकी की धरती जयनगर में सम्मान दे रहें है।
उन्होंने कहा कि रौशन मिश्रा और उनकी टीम आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। सम्मान पा कर रौशन मिश्रा और पंकज ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हुं।अपने टीम के हर एक सदस्य को बधाई देते हुए रौशन मिश्रा ने कहा की मुझे अपनी टीम पर गर्व है।
रौशन मिश्रा ने कहा की जयनगर की अतिथि सत्कार सदियों तक याद रखा जाएगा।ज्ञात हो कि पिछले 7साल से रोटी बैंक सहरसा लगातर लोगो के लिए प्रेरणा बनी हुई है। प्रत्येक दिन निसहाय एवं दिव्यांग विकलांग लोगो के बीच भोजन वितरण करती है। बिहार शौर्य सम्मान के साथ साथ कई पुरस्कार से सम्मानित हुई है।
संस्थापक सदस्य रौशन मिश्रा उर्फ़ माधव ने ये सम्मान युवा वर्ग और सभी सहरसा वासी को समर्पित किया है। इधर रोटी बैंक टीम में भी खुशी का माहौल है। संस्थापक सदस्य रौशन भगत, राहुल गौरव, रवि रंजन, अजय, चंदन सहित सभी ने खुशी व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा