स्मार्ट मीटर नही लगाने पर बिजली काटी,सड़क जाम ।

 


नवादा, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बिजली का कनेक्शन काटे जाने से नाराज सिरदला बाजार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब दो घंटे तक हिसुआ - सिरदला सड़क जाम किया। ग्रामीणों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी मुहल्ले में आये हुए थे और बिना किसी पूर्व सूचना के स्मार्ट मीटर लगाने की बात कह रहे थे, जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।

इस पर बिजली विभाग के कर्मियों ने कहा की जब तक स्मार्ट मीटर नही लगाते है ,तब तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी । मुहल्ले के लोगों के अनुरोध पर भी बिजली सप्लाई नहीं किया गया । सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया ।किसी ने भी नही सुना ।अंत में हम लोग सड़क जाम कर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया । वही जाम की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीत कुमार ने लोगो को सड़क जाम को हटाने का अनुरोध किया, पर ग्रामीण अड़े रहे ।बिजली विभाग के जेई को बुला कर बिजली सप्लाई करवाने का अनुरोध ग्रामीणों ने किया ।वही थाना प्रभारी के बुलावे पर पहुंची बिजली विभाग के कर्मियों ने पुनः बिजली सप्लाई करते हुए निर्देश दिया की आप लोगों को सरकार व कंपनी के फैसले को मानना होगा और स्मार्ट मीटर हर हाल में लगवाना होगा , तभी सुचारू रूप से बिजली सप्लाई होगी। ग्रामीणों को काफी समझने बुझाने पर सड़क जाम को हटाया गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन