सड़क दुर्घटना में ग्रामीण पशु चिकित्सक की मौत

 




अररिया, 21दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज- रानीगंज मुख्य मार्ग लुटिया पुल के समीप गुरुवार को भीषण सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक झिरुआ पुरबारी के ग्रामीण पशु चिकित्सक अजीमुद्दीन पिता- मरहूम तस्लीम है।

घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजीमुदिन अपने ग्लैमर मोटरसाईकिल संख्या बीआर11एएम 2670 से फारबिसगंज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से ट्रक संख्या जीएच16एफ 0898 ने जोरदार टक्कर मार दिया,जिसमे उसका मौके पर ही मौत गई।घटना के सूचना पर पहुंची फारबिसगंज थाना के अमर कुमार, शंभू कुमार, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाईकिल को जब्त कर थाना ले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा