दो दिन पहले वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत
अररिया, 15दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर चौक के पास बुधवार की देर रात एक वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा था।इलाज के क्रम में ही शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।युवक की पहचान फारबिसगंज के डाक हरिपुर वार्ड संख्या दस निवासी फूल आनंद यादव के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव के रूप में की गई है।युवक के मौत परिजनों के बीच कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों के सूचना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मृतक के छोटे भाई शिवम कुमार यादव ने बताया कि उनका भाई बुधवार के देर रात अपनी बहन के घर परवाहा से डाक हरिपुर आ रहा था और इसी दौरान हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गया था।जिसका इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में कराया गया।इलाज के क्रम में ही भाई की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा