केक काटकर डिप्टी सीएम का मनाया जन्मदिन

 


अररिया 09नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव का 34वां जन्मदिन केक काटकर मनाया।राजद के वरिष्ठ नेता क्रांति कुंवर की अध्यक्षता एवं अमित पूर्वे के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद के लंबी आयु की कामना की गई।मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी।

मौके पर अमित पूर्वे ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन गर्व का है।कारण उनके नेता का आज जन्मदिन है और उनके नेता में मजबूत निर्णय लेने और नेतृत्व करने की अपार संभावनाएं है।आज उनके कर्ण बिहार सहित देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, पूर्व प्रधान महासचिव अरुण यादव, राजद नेता उद्यानन्द यादव, प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली, शिपू मंडल, पंचायत अध्यक्ष आबिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा