राजद का नहीं बदलेगा  नेचर और सिग्नेचर: श्रवण कुमार

 

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (हि.स.)। बिहार सरकार में जदयू कोठे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का गुरुवार को मोतिहारी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद का नहीं बदलेगा नेचर और सिग्नेचर।

मंत्री श्रवण कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कुछ हो जाए राजद का चरित्र और चाल बदलने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव चाहे कही भी यात्रा के लिए निकल जाए। उनके कार्यकर्ता सिर्फ मारपीट और समाज में तनाव पैदा करने की बात करते है। इन लोगों से बिहार के लोगों का भला होने वाला नहीं है। यह लोग हमेशा यह चाहते है कि समाज में तनाव बना रहे। आपसी भाईचारा कम हो, लोग एक दूसरे के साथ लड़े यही उनकी कोशिश रहती है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद के लोग समाज को तोड़ने का काम करते है, बिहार की जनता अमन शांति चाहती है। इसलिए किसी भी तरह की यात्रा उनके नेता और उनके कार्यकर्ता निकाले बिहार की जनता का भला होने वाला नहीं है। यह जनता जान चुकी है। इसलिए बिहार की जनता उन्हें वापस भेज देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार