एमएलसी कारी सोहेब ने दर्जनों युवाओं को दिलाई राजद की सदस्यता

 


अररिया,14 दिसम्बर (हि.स.)।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। राजद के विधान पार्षद कारी सोहेब ने गुरुवार को युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजद से जुड़ने के बाद युवाओं ने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यों से प्रेरित होकर वे पार्टी से जुड़े हैं।

दर्जनों की संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं ने कहा कि बिहार का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी निरंतर कार्यरत हैं और अब नतीजे भी दिखाई देने लगे हैं। युवाओं के लिए तेजस्वी यादव जी ने जो काम किये हैं, उनसे प्रेरित होकर ही राजद की सदस्यता ग्रहण की है। फारबिसगंज और अररिया जिले में आयुष अग्रवाल की ओर से संगठन और समाज की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्य को प्रेरणादायक बताया।

मौके पर एमएलसी कारी सोहेब ने कहा कि राजद ए टू जेड की नीति पर कार्य कर रही है और इसको ज़मीन पर उतारना सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आयुष अग्रवाल के सकारात्मक प्रयास से पार्टी को मजबूती मिल रही है। पार्टी उन तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के हिसाब से परिणाम भी देने का काम करती है और आगे भी करेगी।

मौके पर अररिया राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव, प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, वरीय उपाध्यक्ष सरवर आलम, प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, रामनारायण विश्वास, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लवली नवाब, सुशील कुमार, मो. मोहतसिम, अविनाश आनंद, अभिनंदन यादव, तुषार सिंह, रविन कुमार, सोनू शर्मा, नीतीश कुमार, गगन कुमार, आदित्य राज, श्रवण कुमार यादव, सुनील यादव, मनीष यादव, विजय यादव, सूरज कुमार यादव व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द