राइस मिल कर्मचारी की हत्या और लूट के मामले में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Feb 18, 2024, 18:28 IST
पूर्वी चंपारण, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति राइस मिल कर्मचारी से लूट और हत्याकांड मामले में फरार 20 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व रामगढवा थाना के मुशहरी बंगरी चौक से छौड़ादानो निवासी चंचल पांडेय उर्फ चनचन पांडेय को दबोचा। इस कांड में अब तक कुल छह आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2023 में शिव शक्ति राइस मिल के गेट पर मिल कर्मचारी सीतामढ़ी जिला निवासी दिलीप कुमार और चालक को गोली मारकर 27 लाख रुपये लूट लिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ आनंद प्रकाश/चंद्र प्रकाश