गृह मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक

 




पटना, 05 दिसंबर (हि.स.)। सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार शाम उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों विशेष शाखा, सीआईडी, एसटीएफ तथा सुरक्षा विभाग ने अपनी-अपनी कार्यप्रणाली और उपलब्धियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

प्रभागों के पदाधिकारियों ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, खुफिया तंत्र के सुदृढ़ीकरण तथा सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम बिंदुओं पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी। इसके साथ ही भविष्य की कार्ययोजना और आवश्यक संसाधनों पर भी चर्चा की गई।

उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई पर विशेष जोर दिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करना तथा विभिन्न पुलिस प्रभागों के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाना रहा।

इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी