बाल संरक्षण ईकाई और श्रम विभाग ने चलाया रेस्क्यू अभियान
बेगूसराय, 20 मई (हि.स.)।जिला बाल संरक्षण ईकाई और श्रम विभाग बेगूसराय के द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से बेगूसराय शहरी क्षेत्र के काली मंदिर चौक, महिला कालेज, बीपी स्कूल चौक, नगर निगम चौक, कचहरी चौक एवं ट्राफिक चौक क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान सड़क किनारे भटक रहे बच्चे और दूकान में काम कर रहे बच्चों को विशेष रूप से ढूंढ कर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं स्कूल से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान होटल, प्रतिष्ठान, मॉल एवं फुटपाथ पर सघन जांच किया गया।
इस दौरान सभी लोगों से अपील किया गया कि अपने बच्चे से मजदूरी नहीं करवाएं, उन्हें स्कूल भेजें। जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाए जा रहे स्पांसरशीप योजना, परवरिश योजना का लाभ लें। रेस्क्यू के दौरान काली स्थान के समीप भटक रहे दो बच्चे को नगर थाना बेगूसराय लाया गया और उनके अभिभावक को बुलाकर समझा कर छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू अभियान में शामिल माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को परेशान नहीं करना है, बल्कि बच्चों से जुड़े हर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है। अभियान में बाल संरक्षण इकाई के रणवीर कुमार, निक्की कुमारी, अमृता कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रेया सलोनी, मंदीप कुमार एवं एएसआई राकेश रौशन सहित अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द