शिक्षा विभाग के सचिव को रेणु पुत्र ने शिक्षा में सुधार को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


अररिया 17 अगस्त(हि.स.)।

आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के छोटे पुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने पटना में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव वैधनाथ यादव से शनिवार को मुलाकात की और जिले में शिक्षा में सुधार को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

जिस पर शिक्षा विभाग के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल ही फोन कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने बताया कि उनके द्वारा अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचना मैला आंचल शिक्षा विभाग के सचिव को भेंट की गई।रेणु के छोटे पुत्र दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने बताया कि सचिव वैद्यनाथ यादव मैला आंचल को पाकर काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन के आलोक में समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी