नियमित बिजली सप्लाई को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी से किया आग्रह

 


कटिहार, 03 जून (हि.स.)। जिले में प्रचंड गर्मी एवं अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है। खासकर बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों के हाथ पंखे वाले दिन की याद दिला रही है, क्योंकि कटिहार जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बारसोई के बलिया बेलौन एवं सालमारी में पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्व से चल रहा है। भवन निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है, जिस कारण इस प्रमंडल में बेहतर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मी एवं वर्षा ऋतु में विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं होने से आम उपभोक्ता परेशान है। कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान भी अत्याधिक परेशान है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक संजीव हंस से आग्रह है कि बलिया बेलौन एवं सालमारी में निर्माणाधीन पावर - सब-स्टेशन का निर्माण कार्य की गति तेज करें जिससे नियत अवधि के अंदर पूर्ण इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बेहतर किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा