रिबेल संस्थान ने 'मदर्स अवार्ड' से माताओं को किया सम्मानित
सारण, 25 दिसंबर (हि.स.)। शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से छात्रों सशक्त बनाने वाली संस्था रिबेल का 33वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, नगर पंचायत कोपा उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्थान की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शिक्षा में माताओं के योगदान के लिए मदर्स अवार्ड और संस्थान के साथ लंबे जुड़ाव के लिए सफर के साथी अवार्ड सामिल था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा, रिबेल संस्थान ने पिछले 33 वर्षों में न केवल अंग्रेजी भाषा की शिक्षा दी है, बल्कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में एक नई पहचान दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान का योगदान मिसाल है।
संस्थान के निदेशक विक्की आनंद ने 33 वर्षों की इस लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सफर संघर्षों और उपलब्धियों का मिश्रण रहा है। हमारा लक्ष्य केवल भाषा सिखाना नहीं बल्कि छात्राओं के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास भरना है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि संस्थान आने वाले समय में आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा को और भी सुगम बनाएगा।
समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र, छात्राएं मौजूद रही। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अभिभावकों ने भी संस्थान की शिक्षण पद्धति और छात्राओं के प्रति समर्पण की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार