भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्यमियों के साथ की टाउन हॉल बैठक
बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक पटना द्वारा आज बेगूसराय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों के लिए टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के करीब ढ़ाई सौ स्थानीय उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने किया।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन प्रकाश, यूको बैंक के आंचलिक प्रमुख जावेद, दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पी.के. घोष, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राखी कुमारी, अग्रणी जिला प्रबंधक मोती कुमार साह, यूको आरसेटी के निदेशक सुजीत कुमार, सभी डीसीओ एवं अन्य बैंकों एवं संस्थानों के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के लिए केन्द्र सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक की योजनाओं तथा पहलों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बैंक कर्मियों और उद्यमियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आपसी सहयोग से काम करने तथा उनके सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के लिए व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
क्षेत्रीय निदेशक ने देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसायों के अहम योगदान की चर्चा करते हुए बैठक में मौजूद अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी उद्यमियों को विभिन्न प्रॉडक्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने बैंक से जुड़ी अपनी शिकायतों को साझा किया। जिसका उपयुक्त जवाब बैंककर्मियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था। जहां योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा