रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी आश्रय स्थल की हुई शुरूआत
पूर्वी चंपारण,16नवंंबर(हि.स.) जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी आश्रय स्थल की शुरूआत की गयी। 60 बेड के बने इस अस्थायी आश्रय स्थल का उद्घाटन नगर सभापति धुरपति देवी व उप सभापति पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।यह आश्रय स्थल वैसे लोगो के लिए किया गया है,जिनके पास ठंड के मौसम में कोई आश्रय नहीं है,और उन्हे खुले आसमान के नीचे रात नहीं बितानी पड़ता है।
रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है। यहां पर बेड, कंबल, तकिया, प्रकाश, मोबाइल चार्जर के साथ-साथ पीने का पानी और अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसकी देखरेख के लिए केयर टेकर भी रखे गये है। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है और इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा।
मौके पर राजद नेता सुरेश यादव, समाजसेवी राकेश कुशवाहा, सशक्त स्थायी कमिटी के सदस्य सोनू कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुमार के साथ-साथ प्रभारी प्रधान सहायक सागर कुमार गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, रवि रंजन, सीओ स्नेह राहुल, प्रभारी उच्च वर्गीय सहायक बैजू जायसवाल, कनीय अभियंता ई. राज कुमार राय, ई. दीपेश कुमार नायक, आशिष कुमार, केयर टेकर सुरेन्द्र पटेल, मनीष पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा